Header Ads

test

वृहद सामायिक कार्यशाला का आयोजन



पीलीबंगा : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित वृहद सामायिक कार्यशाला का आयोजन साध्वीश्री गुप्तिप्रभाजी के सानिध्य में स्थानीय जैन भवन में तेरापंथ युवक परिषद-पीलीबंगा द्वारा किया गया। 50 से अधिक की संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने सामायिक का सामूहिक पचक्खान किया एवं अभिनव सामायिक का प्रयोग किया।
साध्वीश्री ने कहा – “आज के युग में धर्म क्रियाकांडों में बंटा हुआ है | हर संप्रदाय की क्रिया उपासना आराधना अलग अलग है | नए व्यक्ति के लिए कौनसी क्रिया करणीय एवं उपयोगी है तो भगवान महावीर ने एवं अनेक महापुरुषो ने बताया समत्व सधे ,ममत्व छूटे वह साधना करणीय है | समत्व की साधना के लिए सामायिक साधना अति उतम है | यदि वो विधि पूर्वक भाव क्रिया से करे तो 18 पाप क्रियायों से मुक्त रहकर व्यक्ति गति प्रगति कर सकता है | ” साथ ही कई उदाहरणों से भी सामायिक के महत्व को समझाया | साध्वी भावितयशाजी ने अभिनव सामायिक का प्रयोग कराया तथा स्वाध्याय काल में चौबीसी की सुमुधुर स्वर लहरियो से सबको मन्त्र मुग्धकर दिया |
ज्ञातव्य है यह कार्यक्रम देश भर में तेरापंथ युवक परिषद की स्थानीय शाखाओं द्वारा निष्पादन किया जा रहा है और करीब 300 से अधिक परिषद के इसके निष्पादन करने की संभावना है। कार्यक्रम में कई गणमान्य श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। तेयुप सह-सचिव संजय डागा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा अधिक से अधिक संख्या में किशोर एवं युवक “मैं हूँ सामायिक साधक” फॉर्म भरने का आह्वान किया | तेयुप सचिव सतीश पुगलिया ने कुशलतापूर्वक मंच का संचालन किया |

No comments