Header Ads

test

करवा चौथ:पति की दीर्घायु और परिवार की समृद्धि के लिए रखा उपवास

पीलीबंगा. अखंड सुहाग की कामना को लेकर शनिवार को महिलाओं द्वारा करवा चौथ पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। शनिवार को सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु और परिवार की समृद्धि के लिए उपवास रखा। चंद्रोदय के बाद उपवास का पालना करते हुए महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर चौथ माता का पूजन करने के बाद कथा सुनी चंद्र उदय से पूर्व भगवान गणेश माता पार्वती कार्तिकेय शिव पूजन भी किया गया।करवा चौथ व्रत को लेकर कस्बे में भी खूब चहल पहल ही फल, पूजन सामग्री, मिट्टी के करवे नए वस्त्र आदि की जमकर खरीदारी की गई । करवा चौथ पर पत्नियों को उपहार देने का प्रचलन बढ़ने से बाजारों में कपड़ों की खूब खरीददारी हुई।

No comments