बंद पड़े रास्ते से किसानों को हो रहा नुकसान
पीलीबंगा. चक 34 एसटीजी के नजदीक स्थित चक 11 एसटीबी में गत 10-12 वर्षो से रास्ता बंद होने से ग्रामीण व किसान परेशान हैं। चक के करीब 13-14 मुख्या जमीन को लगने वाला यह रास्ता वर्ष 2006 तक खुला था लेकिन बाद में कुछ प्रभावशाली काश्तकारों ने इस रास्ते को बंद कर दिया। कई दिन पूर्व कालीन उपखंड अधिकारी ने इस रास्ते को लेकर मौका मुआयना भी किया। किसानों ने बताया कि अब धान की फसल पककर तैयार हैं ऐसे में संबंधित किसानों को चिंता हैं कि धान की कटाई कैसे होगी क्योंकि गत कई वर्षों से किसानों का रास्ता बंद होने के चलते घग्घर बहाव क्षेत्र से आना जाना था लेकिन अब घग्घर में पानी का बहाव अधिक होने से किसानों को अवागमन बंद हो गया, ऐसे में किसान परेशान हैं यदि प्रशासन ने उचित समय पर कई कदम नहीं उठाया तो किसानों की धान की फसल नष्ट हो जाएगी।
Post a Comment