Header Ads

test

जर्जर हो रहा आयुर्वेदिक औषधालय

पीलीबंगा: अयालकी स्थित राजकीय आयुवेर्दिक औषधालय की अनदेखी के चलते जर्जर हालत में हो रहा है। औषधालय भवन क्षतिग्रस्त हालत में है तथा इसके चारों ओर कूड़े करकट के ढेर स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे हैं। औषधालय भवन के पास गोबर खाद के अवशेषों के ढेर लगे हैं। छतें व दीवारें क्षतिग्रस्त हालत में है। औषधालय में बैठक व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। रंगरोगन नहीं होने से भवन की हालत दयनीय हो रही है। ग्राम पंचायत ने आयुर्वेदिक औषधालय भवन की सुध लेने के लिए स्थानीय विधायक, सांसद व विभाग को अवगत करवाया लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली। अजय बाजोलिया के नेतृत्व में अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं होने से रोगियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा। उपचार के अभाव में ग्रामीणों को अन्यत्र जाकर औषधियां लेनी पड़ते हैं। ग्रामीणों ने विभाग से औषधालय भवन की सुध लेने की माँग की ताकि उन्हें राहत मिल सके।

No comments