न्यायिक मजिस्ट्रेट का सम्मान
पीलीबंगा : बारसंघ के तत्वाधान में न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार ढालिया के सम्मान में शुक्रवार को बाररूम में सम्मान समारोह हुआ। ढालिया एसीजेएम पद पर पदोन्नत हुए। उन्हें उत्कृष्ट सेवा कार्य एवं पदोन्नत होने पर बारसंघ अध्यक्ष श्यामसुंदर मुंढ व कार्यकारिणी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। बारसंघ अध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्ताओं ने ढालिया के कार्यकाल एवं व्यवहार कुशलता की सराहना की। मजिस्ट्रेट ढालिया ने बारसंघ का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान समारोह में बारसंघ उपाध्यक्ष पुनीत चतुर्वेदी, सचिव शैलेन्द्र बिश्नोई, उपसचिव मारूफखान, बारसंघ पूर्व अध्यक्ष करणीसिंह राठौड़, महेन्द्र चतुर्वेदी, श्रवणराम ओड, नंदराम धारणिया, रामकुमार खीचड़, दारासिंह हुंदले, रघुनाथसिंह राठौड़, सोहनलाल सुथार, मनोज शर्मा, राजविन्द्रसिंह संधरो, मनोज सोनी, गौरीशंकर गाट, जसपालसिंह दहिया, जगजीतसिंह रमाणा आदि मौजूद थे।
Post a Comment