Header Ads

test

भाई की हत्या का आरोपित पीसी रिमांड पर

पीलीबंगा: चक सुल्तानवाला में भूखंड बंटवारे में भाई के हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी संदीप पुत्र महेन्द्र वाल्मिकी को पुलिस ने शुक्रवार को यहां न्यायालय में पेश किया व चार दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाया। प्रकरण के अनुसार चक सुल्तानवाला निवासी महेन्द्र वाल्मिकी ने रिपोर्ट दी कि उसके तीन पुत्र है। तीनों को भूखंड का बराबर हिस्सा बांटा हुआ है लेकिन बंटवारे को लेकर बड़ा पुत्र संदीप वाल्मिकी नाराज था। इस संबंध में पंचायत भी हुई। पंचायत द्वारा बंटवारा करने के बाद संदीप व पुत्रवधु सरोज नाराज हो गए। महेन्द्र ने बताया कि 30 सितबर को बंटवारे के मामले में घर में पंचायत थी। पंचायत के दौरान उसका पुत्र राजीव वाल्मिकी मोबाइल पर बात कर रहा था तभी अचानक संदीप कुल्हाड़ी सहित घर में आया व आते ही राजीव पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। | इससे उसके सिर से खून निकलने लगा व वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राजीव को यहां राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया श्री गंगानगर में उपचार के दौरान राजीव की मौत हो गई।

No comments