पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने किया रामलीला का उद्घाटन
पीलीबंगा : श्री राम नाटक संचालन समिति द्वारा श्री सिद्धपीठ डिग्गी वाले हनुमान बाबा मंदिर में शनिवार रात्रि को रामलीला की विधिवत शुरूआत की गई। पंडित महेश शर्मा द्वारा करवाई गई पूजा-अर्चना के बाद समिति कलाकारों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह, नटनटनी व इन्द्र दरबार के भव्य दृश्य प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शांति लाल दफ्तरी, शिक्षण समिति अध्यक्ष विनोद गोयल, श्री गौशाला सेवा समिति अध्यक्ष जय भगवान गोयल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन जिंदल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पूर्व पार्षद सुभाष जैन, पार्षद गुलाब चंद बंसल व विजय अरोड़ा ने विधिवत रूप से फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया।रामलीला में समिति के कलाकारों कुंदन लाल मिङ्का, हरविंद्र गोयल, देवी लाल, रमन कुक्कड़ सार्दुल लुगरिया, राहुल, राजेश गावड़ी, डायरैक्टर चंद्र मोहन सेतिया, हरनेक सिंह, रतनपाल बंसल, सुरेन्द्र सिंगला आदि ने अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभाई। रामलीला का मंच संचालन पंकज खंडेलवाल ने किया।
Post a Comment