जीते पदक-ट्रॉफी, लौटने पर स्वागत
पीलीबंगा. केशव किड्स गार्डन स्कूल विद्यार्थियों ने कब्बडी,जूडो एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित क्लस्टर प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र रतिन्द्र सिंह ने 50 किग्रा., व भारद्ध पुत्र अमरजीत सिंह गांव सजीपुरा का जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में सिल्वर पदक की सहायता से राष्ट्रीय चयनित हुआ है। छात्रा एकमदीप कौर पुत्री भूपेन्द्र सिंह 50 किग्रा.अमनदीप कौर पुत्री अंग्रेज चक खोसावाला एवं जसप्रीत पुत्री जगविंद्र सिंह का राज्य स्तर पर चयन हुआ। कोच गुरप्रीत सिंह मान एंव छात्रा दल की कोच किरणपाल ने बताया कि विद्यालय के रतिन्द्र का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए मैच सोनीपत में होगा। कब प्रतियोगिता दौसा में राज्य स्तर चयनित विद्यालय के छात्र प्रवीण फगोड़िया, अर्शदीप सिंह मान, मोहित तुषार भादू, नितेश ढाल, जयदीप, मंजोश, सलेंद्र प्रताप, वेटलिफ्टिंग 81 किग्रा भार में विद्यालय के छात्र वरूण गोदारा का 89 किग्रा भार में स्वर्ण पदक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। चरण सिंह मान व मोहित ने राज्य स्तर स्तर पर द्धितीय स्थान प्राप्त किया। चयनित विद्यार्थियों को संस्था प्रधान कृष्ण लाल भादू, प्रधानाचार्य जगदीश गोदारा, निदेशक अरविन्द भादू, बबिता भादू एवं स्टाफ ने सम्मानित किया।
Post a Comment