Header Ads

test

नए पदार्थ से बनेगी सस्ती सौर ऊर्जा

वैज्ञानिकों ने अब सस्ती सौर ऊर्जा का तरीका खोज निकाला है। सूरज की गर्मी से बिजली बनाने वाला पदार्थ रात को और बादल छाए रहने वाले दिनों में भी सस्ती सौर ऊर्जा उत्पादन का मार्ग प्रशस्त करेगा। शोधकर्ताओं ने बताया कि संकेद्रित सौर ऊर्जा संयंत्र सौर ऊर्जा को बिजली में बदलने के लिए शीशे के जरिए प्रकाश को केंद्रित कर ताप पैदा करता है। इसे एक मॉल्टन सॉल्ट में स्थानांतरित किया जाता है जो मानक तापमान व दबाव में तापमान बढ़ने के साथ ही द्रव्य में बदल सकता है और उसे ताप को स्थानांतरित करने वाले तरल पदार्थ के तौर पर प्रयोग कर सकता है।

No comments