प्रशासन ने वर्षों से बंद रास्ता खुलवाया
16 फीट रास्ते पर था अतिक्रमण
पीलीबंगा. ग्राम पंचायत माणकथेड़ी के चक 5 बीआरपी में करीब 20 वर्षों से बंद रास्ते को प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को खुलवाया। काश्तकार ने करीब 16 फीट रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा था । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की। बुधवार को तहसीलदार आदूराम मेघवाल, थाना प्रभारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत, गिरदावर रामचंद्र, पटवारी रामकुमार, श्योचंद ढाका की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से खेतों की ओर जाने वाले उक्त रास्ते को खुलवाकर प्रशासन ने किसानों को राहत दी। किसानों ने बताया कि उक्त रास्ता बंद होने से उन्हें अपने खेतों में करीब दस किलोमीटर अन्यत्र से होकर जाना पड़ता था इससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती थी।
प्रशासन ने उक्त रास्ते को जनवरी 2018 में खोला लेकिन प्रभावशाली काश्तकार ने रास्ते का पुनः अवरूद्ध कर दिया इस पर ग्रामीणों ने प्रशासन को पुनः ज्ञापन देकर रास्ता खुलवाने की मांग की। बुधवार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार आदूराम मेघवाल व पुलिस की मौजूदगी में अवरूद्ध रास्ते को खोला गया। किसानों ने प्रशासन का इसके लिए आभार व्यक्त किया।
Post a Comment