जलदाय विभाग ने बिना अनुमति रेलवे लाइनों के नीचे से पाइप लाइन डाली, रेलवे ने काटी
पीलीबंगा : |जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण कस्बे की बीरबल विहार व जंभेश्वर कॉलोनी के लोगों को अब पेयजल सप्लाई के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है। जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बीरबल विहार कॉलोनी में बिना विभागीय अनुमति के रेलवे लाइनों के नीचे से पाइप लाइन निकालकर कनेक्शन जारी कर दिए गए परंतु मंगलवार को रेलवे विभाग हनुमानगढ़ से पहुंची टीम ने मुख्य पाइप लाइन को काटकर पेयजल सप्लाई बंद कर दी। जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने किए कारनामों पर पर्दा डालने के लिए किसी तरह की जानकारी नहीं होने का कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है। नागरिकों ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा रेलवे विभाग से बिना अनुमति लिए ही नियमों को ताक पर रखकर रेल लाइनों के नीचे से पाइप लाइन निकालकर जंभेश्वेर कॉलोनी व बीरबल विहार कॉलोनी के बाशिंदों को पानी के कनेक्शन जारी कर दिए गए। कुछ माह पूर्व कॉलोनी के ही कुछ लोगों द्वारा जलदाय विभाग व रेलवे के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर अवैध रूप से डाली गई पाइप लाइन को बंद कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता लालबहादुर गोदारा ने बताया कि चुनाव बैठक में बाहर होने के कारण मामले की जानकारी नहीं है। नागरिकों ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा कॉलोनी के करीब एक दर्जन उपभोक्ताओं को दो माह से बिल भी भेजे जा रहे हैं।
Post a Comment