Header Ads

test

नेताजी को महंगा पडेगा माला-साफे का मोह, चुनावी हिसाब में जुड़ेगा इनका खर्चा

नेताओं का मालाएं और साफे पहनने का शौक सामने आता रहा है लेकिन इस बार चुनाव में यह मोह उन्हें महंगा पड़ेगा। नेताजी को इनसे परहेज रखना होगा। अन्यथा जितने ज्यादा माला साफे पहनेंगे, उतना ही खर्च उनके चुनावी हिसाब में जुड़ता जाएगा। इसमें भी गुलाब और गेंदे की माला का खर्चा अलग होगा। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने चुनाव प्रचार में काम आने वाली हर छोटी-बड़ी चीज के खर्चे की लंबी-चौड़ी लिस्ट तैयार कर ली है। मालाओं में गुलाब की माला के 20, गेंदे की माला के 10 और साफे के 100 रुपए तय किए गए हैं। चुनावी दौरों में प्रत्याशियों द्वारा पहनी और पहनाई गई मालाओं का खर्च चुनाव में जोड़ा जाएगा । ये तो महज उदाहरण हैं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी लिस्ट बनाई है। सियासी दलों के प्रतिनिधियों के बीच इन दरों पर विचार-विमर्श करने के बाद अंतिम मुहर लगाई गई है। हालांकि इस बार गत चुनावों के मुकाबले खर्च सीमा 75 फीसदी बढ़ाई गई है। पिछले चुनावों में खर्च सीमा 16 लाख रुपए थी, जो इस बार 28 लाख की गई है। वीडियो सर्विलांस टीम प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए अफसरों के साथ कैमरे भी लगाए गए हैं। सभाओं की निगरानी के लिए वीडियो सर्विलांस टीमें बनाई गई हैं। स्थाई निगरानी समिति भी बनी है। प्रचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक-एक चीज को कैमरे में कैद किया जाएगा। किसी प्रत्याशी ने तय समय पर चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया तो उसे आयोग अगली बार चुनाव लड़ने से अयोग्य भी घोषित कर सकता है।
खान-पान की ये दरें

  • चाय : 5 रुपए प्रति नग ।
  • कॉफी : 10 रुपए प्रति नग |
  • समोसा-कचौरी : 10 रुपए/नग |
  • जलेबी : 100 रुपए किलो |
  • भोजन : सादा रोटीसब्जी, अचारलड्डू थाली 40 रुपए प्रति पैकेट
  • भोजन : पूड़ीसब्जीमिठाई और अचार 50 रुपए प्रति पैकेट ।
  • पानी कैंपर 15 लीटर :20 रु. ।
  • मिनरल वॉटर लीटर : 12 रु. |
  • नमकीन : 110 रुपए किलो |
  • लड्डू : 90 रुपए प्रति किलो |
वाहनों का किराया 
  • एसी व नॉन एसी कार-जीप : 1350 से 2850 रुपए प्रतिदिन |
  • ऑटो रिक्शा : 900 रु. प्रतिदिन |
  • ई-रिक्शा : 900 रुपए प्रतिदिन ।
  • नॉन एसी मिनी बस 18 सीटर : 3750 रुपए प्रतिदिन |
  • एसी मिनी बस 18 सीटर : 4700 रुपए प्रतिदिन |
  • नॉन एसी मिनी बस 25 सीटर : 4900 रुपए प्रतिदिन ।
  • एसी मिनी बस 25 सीटर : 6000 रुपए प्रतिदिन |
  • नॉन एसी बस 35 सीटर : 6600 रुपए प्रतिदिन |
कुर्सी से लेकर स्टेज तक की दर भी तय
  • चेयर : 5 रुपए प्रति नग |
  • एल्युमीनियम पाइप चेयर : 5 रुपए प्रति नग |
  • स्टील पाइप चेयर : 15 रुपए प्रति नग ।
  • टेबल वुडन : 10 रुपए प्रति नग ।
  • दरी-कारपेट :2 रुपए वर्ग मीटर |
  • चादर : 15 रुपए प्रति नग ।
  • पाइप पांडाल ढके हुए :3 रुपए वर्ग फीट ।
  • पर्दे :2 रुपए वर्ग फीट |
  • कनात टेंट के साथ : 30 रुपए पर यूनिट |
  • बिना टेंट के कनात : 40 रुपए पर यूनिट ।
  • वुडन स्टेज : 50 रुपए वर्ग फीट |
  • कॉटन मेट्रेस: 10 रुपए प्रति नग
  • कवर के साथ मसनद : 10 रुपए प्रति नग
  • स्पीच स्टैंड : 100 रुपए प्रति नग ।
  • बेरिकेड : 20 से 25 रुपए वर्ग मीटर |
  • VIP चेयर : 100 रुपए प्रति नग
  • गद्दी वाली चेयर : 20 रुपए प्रति |
  • शामियाना : 15 X 15 का 135 रुपए प्रति नग |
  • स्टेज नॉर्मल : 12 X 15 का 2000 रुपए प्रति नग |
  • स्टेज विथ कारपेट : 12 X 15 का 3000 रुपए |
  • स्टेज सामान्य : 18 X 24 का 4000 रुपए
  • स्टेज विथ कारपेट : 18 X 24 का 6000 रुपए । 
  • कारपेट :50 का 90 रूपए |
  • रजाई :11 रुपए प्रति नग |
  • दरी : 40 पैसे प्रति नग । 
  • बुके : 100 रुपए प्रति नग । 
  • बेंकेट हॉल होटल नॉन स्टार : 13 हजार रुपए प्रतिदिन |



No comments