ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
पीलीबंगा. विधानसभा आम चुनाव के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 33 जिला 33 गतिविधि कार्यक्रम के तहत उपखंड क्षेत्र पीलीबंगा में 23 अक्टूबर को सायं 4 से 6.30 बजे तक मतदान करो यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक गुरुवार को एसडीएम जय सिंह मेघवाल की अध्यक्षता में हुई। एसडीएम के अनुसार यह यात्रा कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर कस्बे के मख्य मार्गों से होती हुई इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज में समाप्त होगी। समापन स्थल पर सभी प्रतिभागी सात दिसंबर को मतदान करें की आकृति मानव श्रृंखला से बनाएंगे। कार्यक्रम के अंत में दीप प्रज्वलन कर सुगम निर्वाचन की आकृति बनाई जाएगी।
Post a Comment