दीप जलाकर सगृम निर्वाचन की आकृति का प्रदर्शन
पीलीबंगा : जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 33 जिला 33 गतिविधि कार्यक्रम के तहत बुधवार शाम 'वोट गेरो यात्रा' निकाली गई। यात्रा को कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से एसडीएम जयसिंह मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रा कस्बे मुख्य मार्गों से होती हुई नेहरू धर्मशाला,सूरतगढ़ रोड़ से इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज पहुची । समापन स्थल पर छात्र छात्राओं द्वारा 7 दिसंबर को मतदान करें की आकृति मानव श्रृंखला से बनाकर यात्रा का समापन किया गया । एसडीएम मेघवाल ने बताया कि मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए यात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की 33 जिले, 33 गतिविधियों के अंतर्गत इस यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं आदि शामिल हुए। इस अवसर पर तहसीलदार आदूराम मेघवाल, विकास अधिकारी कांता जांगीड़, अधिशाषी अधिकारी पुजा शर्मा, प्रधानाचार्या सीमा झांब सहित चिकित्सा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,अध्यापकों व पंचायती राज कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया व दीप प्रज्वलन कर सुगम निर्वाचन की आकृति का प्रदर्शन किया।
Post a Comment