टेल तक नहीं पहुंच रहा था पानी किसानों ने खुद के खर्चे पर सफाई करवाई
पीलीबंगा| टेल के काश्तकारों को सिंचाई पानी के लिए हो रही परेशानी पर विभागीय उदासीनता के चलते काश्तकारों ने स्वयं ही नहर की सफाई का कार्य करवा डाला। जानकारी के अनुसार नौरंगदेसर वितरिका में काफी गंदगी जमा हो जाने के कारण टेल के काश्तकारों तक पूरा पानी नहीं पहुंच पा रहा था। पीड़ित काश्तकारों के अनुसार इस संबंध में कई बार विभाग को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाए जाने के बावजूद सफाई नहीं हुई तो किसानों ने स्वयं के खर्चे पर जेसीबी लगवाकर नहर की सफाई करवाई।
Post a Comment