बाबा चेतराम ने गोसेवा समिति को दिए 31 हजार
पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड 22 स्थित श्री केशरदेव पीरखाने के सेवादार बाबा चेतराम ने गुरुवार को वार्ड 11 की श्री कृष्णा गोसेवा समिति को गौवंश की सेवार्थ खल के लिए 31 हजार रूपए की राशि गोशाला अध्यक्ष सुरेश जिंदल को सौंपी । इस अवसर पर बाबा ने उपस्थितजनों को गोसेवा का महत्व बताते हुए उन्हें अधिकाधिक गोसेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सेवादार दयाराम, चुन्नीनाथ सहित अन्य गोभक्त उपस्थित थे।
Post a Comment