दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया
पीलीबंगा : पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को उनके ठिकानों से रविवार को गिरफ्तार किया। फाजिल्का पंजाब थानान्तर्गत गांव सतीरवाला निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र बलवीरसिंह उर्फ किशनसिंह करीब 12 वर्षों से हथकढ शराब के दो अलग अलग मामलों में फरार चल रहा था। दूसरे प्रकरण में पक्का सीड़ फार्म अबोहर निवासी कालासिंह पुत्र गुरजंटसिंह 14 वर्षों से धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा था जिन्हें मुखबिर की इतला पर एएसआई हंसराज धानक ने गिरफ्तार किया।
Post a Comment