Header Ads

test

26 को जम्मूतवी ट्रेन सिर्फ जालंधर तक ही जाएगी


पीलीबंगा : अहमदाबाद से चलकर जम्मूतवी को जाने वाली गाड़ी (संख्या 19223) को जालंधर सिटी-पठानकोट जंक्शन जम्मूतवी रेल खण्ड पर सीमित ऊंचाई के पुल (एलएचएस) के निर्माण के तहत लिए गए ब्लॉक के चलते 26 अक्टूबर को जालंधर तक ही चलाया जाएगा। इसी प्रकार 26 अक्टूबर को जम्मूतवी से चलने वाली जम्मूतवी-अहमदाबाद गाड़ी (संख्या संख्या 1224) को भी जालंधर-अहमदाबाद के मध्य चलाया जाएगा। ब्लॉक के तहत जालंधर-जम्मूतवी के मध्य आवागमन ठप रहेगा। अहमदाबाद-जम्मूतवी यहां से सुबह 4:50 बजे रवाना होती है।

No comments