Header Ads

test

उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचते बिल

पीलीबंगा. ग्राम पंचायत दौलतांवाली के अधीन चक झुरियांवाला में उपभोक्ताओं को विद्युत बिल नहीं मिलने से उन्हें विलम्ब शुल्क सहित राशि जमा करवानी पड़ती है। ग्रामीण सुनील कुमार, शशिकांत, सुरेन्द्र व सोनू आदि ने बताया कि विद्युत विभाग का ठेकेदार चक में घर घर बिल वितरण नहीं कर किसी एक जगह पर दे देता है जो उन्हें नहीं मिलते ऐसे में निर्धारित तिथि बिल की राशि जमा नहीं होने से उन्हें बेवजह विलम्ब शुल्क सहित राशि जमा करवानी पड़ती है। इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

No comments