Header Ads

test

महापड़ाव में आज शामिल होंगे महिलाएं व बच्चे

पीलीबंगा. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की बैठक तहसील अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बराड़ की अध्यक्षता में हुई । बैठक में संध ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की ओर से नो सूत्री मांगो को लेकर जयपुर में चल रहे धरने को लेकर सरकार की ओर से सुध नहीं लेने पर रोष प्रकट किया । संघ के जिला महामंत्री राकुमार घलोटिया ने बताया कि बैठक में  संघ द्वारा जयपुर में आयोजित धरने पर महिलाओं व बच्चों को साथ ले जाने का निर्णय लिया गया । घलोटिया के अनुसार  आज सोमवार को संघ की ओर से कर्मचारियों के साथ उनके परिवार की महिलाएं व बच्चे कर्मचारियों के महापड़ाव में शामिल होंगे । गौरतलब है कि मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ नो सूत्री मांगों को लेकर विगत 11 दिनों से जयपुर में धरने पर बैठे हुए है ।

No comments