MBDD(रक्तदान शिविर) में 165 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
पीलीबंगा : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद पीलीबंगा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें 165 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी से मंगल पाठ सुनकर हुई । साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी एवं मौलिक यशाजी ने तेयुप टीम के प्रति सफल शिविर के आयोजन के लिए मंगल कामना की । विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलालजी दफ्तरी, जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया व तेयुप संरक्षक प्रदीप सुराणा को आमंत्रित किया गया। डॉक्टर श्री विजय सामसुखा, श्री सुशील आंसारी ने कार्यक्रम में पहुचकर सभी का उत्साह बढ़ाया व इसे समाज का बहुत ही सहरानीय कार्य बताया। कस्बे की सभी सामाजिक संस्थायों ने भी शिविर में भरपूर सहयोग दिया |
इस मौके पर महासभा कार्यकरणी सदस्य देवेंद्र बांठिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रदीप बोथरा,साधुराम जी जैन, राजीव दुगड़,कमलापत पटावरी, प्रेम जैन, सभा के मंत्री महेंद्र नौलखा,सौरभ जैन, संजय डागा, रूपेश जैन,अमित जैन, मुकेश जैन,राकेश, राजकुमार जैन, संजीव जैन, उज्ज्वल जैन, मोहित नौलखा, रोहित नौलखा, दिनेश दफ्तरी,प्रमोद जैन,पुनीत नोलखा, नरेश जैन ,मोहित,अशोक नौलखा, जय भिक्षु लैब के तकनीशियन शेरू , स्वास्तिक ब्लड बैंक टीम-गंगानगर, महिला मंडल, कन्या मंडल आदि उपस्तिथ रहे। तेयुप अध्यक्ष रंजीत छाजेड़ एवं कार्यक्रम प्रभारी अरिहंत दफ्तरी ने सभी का शिविर में सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया ।
Post a Comment