MBDD(रक्तदान शिविर) में 165 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ



इस मौके पर महासभा कार्यकरणी सदस्य देवेंद्र बांठिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रदीप बोथरा,साधुराम जी जैन, राजीव दुगड़,कमलापत पटावरी, प्रेम जैन, सभा के मंत्री महेंद्र नौलखा,सौरभ जैन, संजय डागा, रूपेश जैन,अमित जैन, मुकेश जैन,राकेश, राजकुमार जैन, संजीव जैन, उज्ज्वल जैन, मोहित नौलखा, रोहित नौलखा, दिनेश दफ्तरी,प्रमोद जैन,पुनीत नोलखा, नरेश जैन ,मोहित,अशोक नौलखा, जय भिक्षु लैब के तकनीशियन शेरू , स्वास्तिक ब्लड बैंक टीम-गंगानगर, महिला मंडल, कन्या मंडल आदि उपस्तिथ रहे। तेयुप अध्यक्ष रंजीत छाजेड़ एवं कार्यक्रम प्रभारी अरिहंत दफ्तरी ने सभी का शिविर में सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया ।
Post a Comment