नशीली दवा मामले में एक आरोपी का 4 दिन तो दूसरा 2 दिन रिमांड
पीलीबंगा. पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के तहत मंगलवार रात को नशीली दवा की खेप सहित गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पवन छींपा को कोर्ट में पेश कर दो दिन एंव रवि बिश्नोई को चार दिन के रिमांड पर लिया है। सीआई धीरेंद्रसिंह ने बताया कि 14 पीबीएन खरलियां रोड़ की निर्माणाधीन पुलिया के पास घूम रहे पवन पुत्र ताराचंद छींपा निवासी वार्ड 24 को रोककर तलाशी ली तो उसके पास एक बैग में रखे प्रोक्सीवोन कैप्सूल के 11 पैकेटों में 2200 कैप्सूल बरामद हुए। इससे पहले चक 27 एसटीजी नहर के पास से पकड़े गए आरोपी रवि कुमार उर्फ सुंदर बिश्नोई पुत्र चंदूराम निवासी वार्ड १७ के कब्जे से 15 हजार ट्रामाडोल, 14 हजार प्रोक्सीवोन कैप्सूल व 90 शीशियां जब्त की गईं। सीआई ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त थे। पूछताछ में कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों के भी इस अवैध धंधे से तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
Post a Comment