निःशुल्क जांच शिविर में 220 रोगियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
पीलीबंगा : समाज सेवी संस्था तरुण संघ पीलीबंगा द्वारा मेदांता हॉस्पीटल गुड़गांव की श्रीगंगानगर शाखा के सहयोग से रविवार को नेहरू धर्मशाला में 'नि:शुल्क हृदय एवं मूत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया
गया । संस्था महासचिव रविंद्र जिदल के अनुसार शिविर में संस्थान के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हितेश यादव ने 140 व मूत्र रोग विशेषज्ञ डा. अनिल गुलानी ने 80 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। इससे पूर्व शिविर का पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शांति लाल दफ्तरी, डा. भानु प्रताप सिह व संस्था संरक्षक डा. इन्द्रजीत आहूजा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में कार्यक्रम प्रमुख सोन् खंडेलवाल, अध्यक्ष अशोक खुदरिया, पवन मित्तल, सतीश गुप्ता, देवेन्द्र मित्तल, नारायण दास बंसल, लीलाधर शर्मा, सुरेश जैन, सुनील चुघ, दीपक बालान, अनिल जिंदल, सौरभ जिदल, मनीष खंडेलवाल, अनिल चिलाना, ओम प्रकाश आरोड़ा, हितेष बंसल, चंद्रपाले जिदल, दिनेश बंसल व सुशील गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment