Header Ads

test

तप त्रिवेणी साक्षी , अदिति बांठिया एवं कमल नौलखा का अभिनंदन किया

पीलीबंगा : तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्य महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती साध्वी गुप्तिप्रभाजी के सानिध्य में कन्या मंडल की सदस्याए एवं महासभा के कार्यकरणी सदस्य देवेन्द्र की पुत्री सुश्री साक्षी बांठिया एवं भतीजी अदिति बांठिया  और कमल नौलखा द्वारा अठाई तप करने पर जैन भवन में श्रावक समाज द्वारा अभिनंदन किया गया | प्रीति डाकलिया द्वारा गाये मंगलाचरण गीत  से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर साध्वीश्री ने कहा “तपस्या ऊर्जा की उर्ध्वयात्रा है एवं ऊर्जा को संचय करने का और कर्म निर्जरण का सशक्त माध्यम है |तेरापंथ धर्म संघ की मजबूत नींव तप और त्याग से अभिसिंचित है |” 

इस अवसर पर हर तपस्वी का अभिनन्दन नव्य मुक्तकों से करते हुए साध्वीश्री भूराजी का तपस्या क्रम बताया जो सबको रोमंचित करने वाला था | साध्वी कुसुमलता ने अपने विचारों, साध्विश्री मौलिकयशा, साध्विश्री भावितयशा ने सुमुधुर गीत से तपस्वी के प्रति मंगलकामना की | स्नेहा, अर्हम, सिद्धार्थ, रिया जैन , कमल लूणिया, विमल कोटेचा, सुरभि जैन, संपतमल बोथरा, अनामिका जैन, मानकचंद बांठिया आदि पारवारिक जनों ने तथा जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया, प्रेक्षावाहिनी संवाहक ओमप्रकाश पुगलिया, महिला मंडल के अध्यक्ष विनोद देवी बांठिया ने विचारों, गीतों एवं त्याग के द्वारा अभिनन्दन किया |

तप की अनुमोदना हेतु रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था |  भजन संध्या में हनुमानगढ़ एवं लूणकरणसर से आयी हुई अभिलाषा बांठिया और रिया जैन ने अपनी सुमुधर आवाज से श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया | मंच का कुशल संचालन सुशीला नाहटा ने किया |

No comments