Header Ads

test

धान मंडी में विरोध स्वरूप तीसरे दिन बंद रहा व्यापार

पीलीबंगा :  व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों ने समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की खरीद पर सरकार द्वारा आढ़त का भुगतान न करने विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर SDM को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारी नेताओं ने बताया कि रबी सीजन में सरकार ने समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद की थी। इस पर आढ़तियों को दो प्रतिशत आढ़त का भुगतान नहीं किया गया। अब खरीफ सीजन में नरमा-कपास, मूंग आदि जिंसों की एमएसपी पर खरीद पर भी आढ़त नहीं देने की बात कही जा रही है। व्यापारियों ने कहा कि दो प्रतिशत आढ़त देने का नियम है और सरकार अपनी मर्जी से इस पर रोक नहीं लगा सकती है। कृषि जिंसो पर आढ़त बढ़ाकर ढाई प्रतिशत करने, कृषि जिंस के विक्रय का ऑनलाइन भुगतान का आदेश निरस्त करने, इलेक्ट्रॉनिक कांटे का उपयोग वैकल्पिक करने की मांग रखी। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान तीसरे दिन भी बंद रखकर सरकार की दमनकारी नीति का विरोध किया।

No comments