बेटी घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज
पीलीबंगा| पुत्री के गुम हो जाने की घटना को लेकर मंगलवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार सुखविंद्र सिंह पुत्र राजा सिंह जाति मजबीसिख निवासी ग्राम पंचायत प्रेमपुरा के चक 24 पीबीएन(सी) ने रिपोर्ट दी कि बीते सोमवार को दोपहर को वह अपने घर पर सोया हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी परमजीत कौर पड़ोस में किसी के घर पर गई हुई थी। कुछ समय बाद जब उसकी पत्नी वापस घर आई तो उसकी १८ वर्षीय पुत्री दीपा कौर घर पर नहीं मिली। आस पड़ोस व रिश्तेदारी में पता करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
Post a Comment