किरण का तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा में चयन
पीलीबंगा| आरपीएससी द्वारा सोमवार देर शाम को घोषित तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा में करड़वाला निवासी किरण रानी पुत्री हंसराज सारसर का अंग्रेजी विषय में चयन हुआ है। किरण रानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता लालकी देवी व पिता हंसराज सहित अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।
Post a Comment