Header Ads

test

कार्मिकों का बेमियादी आंदोलन जारी

पीलीबंगा. विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी युनियन कार्यकर्ताओं की अपनी मांगों को लेकर यहां पंचायत समिति कार्यालय के सामने बेमियादी हड़ताल सोमवार को जारी रही। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान प्रदेश पंचायत समिति प्रधान एसोसिएशन व सरपंच एसोसिएशन ने उक्त कार्मिकों की मांगों को लेकर नैतिक समर्थन दिया। प्रधान प्रेमराज जाखड़ एवं सरपंच एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष मोहनलाल घिंटाला ने कहा कि राज्य सरकार पंचायतीराज कर्मचारियों के विरूद्ध दमनकारी नीति अपना रही है जो कि वाजिब नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए समझौते को लागू नहीं करने से पंचायतीराज कर्मचारियों ने असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया। सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी यूनियन अध्यक्ष मगरूरसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी हुक्मसिंह राठौड़, नरेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय के सामने धरना दिया। ज्ञातव्य हो कि अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायतीराज कार्मिक 12 सितम्बर से आंदोलनरत हैं।

No comments