Header Ads

test

रोडवेज बसों के थमे पहिये

पीलीबंगा. सातवें वेतन आयोग को लागू करने, क्षतिग्रस्त मशीनों के मरम्मत करवाने व नई मशीनें उपलब्ध करवाने, बकाया वेतन व एरियर का भुगतान करने आदि मांगों को लेकर रोड़वेज कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल रखी। सोमवार को रोडवेज बसों के पहिये थम गए इससे यात्रियों को अन्यत्र यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। रोड़वेज बसें नहीं चलने से लोक परिवहन बस संचालकों की चांदी बन गई। सवारियां लोक परिवहन बसों में चढ़कर गन्तव्य तक पहुंची लेकिन काफी अंतराल से बसों के आगमन से सवारियों को कई घंटों बस स्टेण्ड पर बसों को इंतजार करना पड़ा। इसमें वृद्ध, महिलाएं व बच्चे गर्मी में परेशान हुए।

No comments