पंचायतीराजकर्मीयों का बेमियादी धरना जारी
पीलीबंगा : जहां पंचायतीराजकर्मी अपनी मांगों को लेकर पंचायत समिति कार्यालय के सामने बेमियादी धरने पर हैं। वहीं कम्प्यूटर कर्मचारी भी जयपुर में महापड़ाव को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायतराज विभाग के विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों का गुरूवार को यहां पंचायत समिति कार्यालय के सामने 12 सितम्बर से चल रहा बेमियादी धरना जारी रहा। ग्राम विकास अधिकारी मगरूरसिंह ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है। ऐसे में पंचायतीराज से संबंधित उक्त अधिकारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर 25 सितम्बर से जयपुर में महापड़ाव को लेकर गुरूवार को राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी जयसिंह मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। सुनील बिश्नोई व हितेश सोनगरा के नेतृत्व में सोंपे गए ज्ञापन में वेतन विसंगति दूर करने, ग्रेड पे बढाने, सूचना सहायकों को पदोन्नत करने, सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायक के पदों की संख्या का अनुपात 1:3 करने, तीस प्रतिशत विभागीय कोटा आरक्षित करने, विशेष कार्य भत्ता देने, सूचना सहायकों का नाम कनिष्ठ प्रोग्रामर करने, वरिष्ठता सूची जारी करने तथा गैर अनुसूचित जाति क्षेत्र के कार्मिकों का विभाग के जारी परिपत्र अनुसार उनके गृह जिलों में स्थानांतरण करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर 25 सितम्बर से जयपुर में बेमियादी महापड़ाव डाला जाएगा। इस संबंध में सभी कम्प्यूटर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में श्योचंद ढाका, सुनील बिश्नोई, विशाल चौहान, पूनम बिश्नोई, सत्येन्द्र बिश्नोई आदि शामिल थे।
Post a Comment