मिनी ट्रक से बाईक कि भिंडत से 3 घायल
पीलीबंगा : डबली फोरलेन मार्ग पर गुरुवार शाम को साढ़े छह बजे एक मिनी ट्रक व दो मोटरसाइकिलों की भिडत में तीन जने घायल हो गए। पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए दाखिल करवाया। घटना कस्बे के बस अड्डे पर हुई। तीनों घायल खतरे से बाहर हैं। बिजली के ट्रांसफरो से लदा एक ट्रक हनुमानगढ़ से पीलीबंगा की तरफ जा रहा था। कस्बे के बस अड्डे पर पीलीबंगा की तरफ जा रहा मोटरसाइकिल से ट्रक टकरा गया और मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गिर कर घायल हो गया। ट्रक चालक ने एकदम ट्रक को दूसरी ओर मोड़ा तो पीलीबंगा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल से भिडत हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे घुस गया, पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को संभाल कर चिकित्सालय पहुंचाया। हनुमानगढ़ से पीलीबंगा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल पर गांव लोगवाला निवासी जसवीर (45) पुत्र मुखत्या सिंह था। पीलीबंगा की तरफ से अपनी पत्नी व पुत्री के साथ 30एस एस इलू फतेहगढ़ जा रहा मोटरसाइकिल सवार राकेश स्वामी (27) पुत्र साहबराम स्वामी व उसकी पत्नी ममता (25) एवं पुत्री परिधि (4) घायल हो गए। पुलिस चौकी प्रभारी हीरालाल ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के नीचे घुसे बाईक को बड़ी मुश्किल से पुलिस व ग्रामीणों ने खींच कर निकाला।
Post a Comment