Header Ads

test

किसान पथ को उचित जगह बनाने की मांग


पीलीबंगा : ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव में बनाए जा रहे किसान पथ को उचित जगह बनाने की मांग करते हुए ग्रामवासियों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन गुरुवार को जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने वाला देते हुए बताया कि कृषि उपज मंडी समिति पीलीबंगा की ओर से ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव से 25 एसटीजी तक किसान फ्थ का निर्माण करवाया जा रहा हैं, परंतु इस निर्माण कार्य में कई किसान अपने निजी स्वार्थों के चलते इसका गलत निर्माण करवा रहे हैं। इससे दूरी व सङ्क में मोड़ भी ज्यादा पड़ेंगे व दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। जिसकी वजह से इस निर्माण कार्य में सरकार के धन की बर्बादी होगी। ग्रामवासियों ने इस मार्ग का निर्माण को एक एनआर पंचायत घर, अस्पताल, अंजली घर, स्कूल से लेकर सीधे 26 एसीजी गांव को जोड़ने की मांग की है ।

No comments