बाबा रामदेव का मेला आज
पीलीबंगा: वार्ड सात स्थित बाबा रामदेव मंदिर में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला मंगलवार को भरेगा। रामदेव मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष रूलियाराम वर्मा ने बताया कि मंगलवार को बाबा का जागरण होगा। बुधवार को बाबा की प्रतिमा के सामने मुख्य धोक लगेगी। मेले को लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से जोरशोर से तैयारियां की जा रही है। मंदिर के आसपास खिलौने व मिठाइयों आदि की दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को गांधी स्टेडियम में बाबा का भव्य जागरण होगा। जिसमें बालोतरा से प्रकाश माली बाबा का गुणगान करेंगे।
Post a Comment