Header Ads

test

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव बैनर का विमोचन किया गया


मानवता को समर्पित सेवा प्रकल्प अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का शिविर 25/09/2018 वार मंगलवार को अरोडवंश धर्मशाला में स्थानीय तेयुप टीम द्वारा किया जायेगा | शिविर के बैनर का विमोचन आज जैन भवन में साध्वीश्री गुप्तिप्रभाजी के सान्निध्य में किया गया । इस अवसर में वरिष्ठ श्रावक भंवर लाल बैद,महेंद्र दूधोडिया, सभा मंत्री महेंद्रजी नोलखा, समण संस्कृतिसंकाय की प्रभारी श्रीमती सुशीला नाहटा एवं राजकुमार छाजेड़, कमलापत पटावरी, अमित छाजेड़,राजीव दुगड़,प्रेम छाजेड़, तेयुप मंत्री सतीश पुगलिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । ब्लड डोनेशन कैंप के प्रभारी अरिहंत दफ्तरी ने उपस्थित सभी संस्थायों के पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग की अपील की तथा स्व.रतनलाल सुराणा की स्मृति में विमला देवी सुराणा परिवार द्वारा उदारमना भाव से दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया | शिविर में जय भिक्षु लैब द्वारा खून की तथा हीमोग्लोबिन की जाँच फ्री की जाएगी |

No comments