Header Ads

test

अभिनव सामायिक का कार्यक्रम हुआ

पीलीबंगा | अभातेयुप द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अभिनव सामायिक का कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से जैन भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वीश्री गुप्तिप्रभाजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ | साध्वीश्री भावितयशा ने अभिनव सामयिक में त्रिपदि वंदना, समाहित जप, ध्यान एवं स्वाध्याय के प्रयोग करवाए जिसमे सैकड़ो लोगो ने भाग लिया | साध्वीश्री गुप्तिप्रभा ने सामायिक की भावात्मक चेतना का विश्लेषण करते हुए कतिपय विशिष्ट घटनाओं का उल्लेख किया और कहा "सामायिक जिन शासन का आधार, अध्यात्म का प्रवेश द्वार व 14 पूर्वों का सार है |" साध्वीश्री कुसुमलता ने सामायिक की उपलब्धि बताने वाला एक प्रेरक गीत प्रस्तुत किया |इसके बाद साध्वी मौलिकयशा ने  सामायिक  में द्रव्य और भाव का अंतर बताते हुए समत्व भाव की साधना हेतु प्रेरणा दी |तेयुप मंत्री सतीश पुगलिया ने तेरापंथी सभा, महिलामण्डल, कन्यामण्डल , ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों तथा सभी श्रावक-श्राविकागण का कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराने के लिए आभार व्यक्त किया और "मैं हूँ सामायिक साधक " फॉर्म भरने की अपील की |कार्यक्रम में पंकज बोथरा,पुनीत नौलखा ,रुपेश सुराना,महेंद्र नौलखा,देवेन्द्र बांठिया, राजकुमार बैद आदि का सहयोग रहा |

No comments