बराड़ होटल के पास मारपीट कर 10 हजार रुपए छीने, चार लोगों पर केस
पीलीबंगा| रास्ता रोककर मारपीट करने तथा रुपए छीनने के आरोप में रविवार को थाने में चार जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लालचंद पुत्र उदमाराम जाति ओड निवासी डींगा ने रिपोर्ट दी कि वह कालीबंगा के एक ईंट उद्योग पर मुनीमी का काम करता है। रविवार सुबह 7.30 बजे वह अपने घर से कालीबंगा काम पर जा रहा था। तभी रास्ते में बराड़ होटल के पास रिजवान अली, अजय सुथार सहित दो अन्य जनों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानते हुए उसके साथ मारपीट की तथा उसकी जेब में रखे 10 हजार 650 रुपए छीन लिए।
Post a Comment