Header Ads

test

आचार्य डालिम प्रमाण दिवस मनाया

पीलीबंगा : साध्वी श्री गुप्तिप्रभाजी के सानिध्य में तेरापंथ धर्म संघ के सप्तम आचार्य श्री डालगणी का 109 वा प्रमाण दिवस जैन भवन में मनाया गया साध्वी श्री ने फरमाया डालगणी के पास संयम, श्रद्धा, श्रुत,शील और विवेक की अपार संपदा थी | वे एक विलक्षण आचार्य थे जिन्होंने अपनी कार्यक्षमता और ग्रहणशीलता, निस्पृहता और निर्भयता से तेजस्विता का वरण किया उनके जीवन की विविध घटनाओं एवं डालिमचरित्र के विविध गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए | साध्वी श्री कुसुमलता, मौलिकयशा एवं भावितयशा  की स्वर लहरियों ने सबके दिलों को प्रसन्नता से सरोबार कर दिया |

No comments