आचार्य डालिम प्रमाण दिवस मनाया
पीलीबंगा : साध्वी श्री गुप्तिप्रभाजी के सानिध्य में तेरापंथ धर्म संघ के सप्तम आचार्य श्री डालगणी का 109 वा प्रमाण दिवस जैन भवन में मनाया गया | साध्वी श्री ने फरमाया डालगणी के पास संयम, श्रद्धा, श्रुत,शील और विवेक की अपार संपदा थी | वे एक विलक्षण आचार्य थे जिन्होंने अपनी कार्यक्षमता और ग्रहणशीलता, निस्पृहता और निर्भयता से तेजस्विता का वरण किया | उनके जीवन की विविध घटनाओं एवं डालिमचरित्र के विविध गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए | साध्वी श्री कुसुमलता, मौलिकयशा एवं भावितयशा की स्वर लहरियों ने सबके दिलों को प्रसन्नता से सरोबार कर दिया |
Post a Comment