Header Ads

test

रामलीला के सफल के लिए भूमि पूजन

पीलीबंगा. श्रीराम नाटक क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली रामलीला के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार शाम को श्री डिगी वाले हनुमान बाबा मंदिर प्रांगण में कमेटी पदाधिकारियों व अतिथियों की ओर से भूमि पूजन करवाया गया। पं. महेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन करवाकर ध्वज स्थापित करवाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल दफ्तरी ने पूजन करवाया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, समिति उपाध्यक्ष अरविंद जोशी, सचिव हरविंद्र गोयल, रामस्वरूप लीला, विनय बंसल, पार्षद देवेंद्र छींपा, सुरेश रोहतकिया, जनक बंसल, राजेश गावड़ी, मानमल जैन, दर्शनलाल जिंदल, रिक गोयल, मुकेश गोयल,महेश गुप्ता, लालचंद शर्मा, कुलभूषण नागपाल व सार्दुल लुगरिया सहित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।


No comments