किरयाना खुदरा विक्रेता संघ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
पीलीबंगा| किरयाना खुदरा विक्रेता संघ की बैठक रविवार देर शाम को व्यापार मंडल सभागार में भूपेंद्र नागपाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी व्यापारियों (किरयाना) वालों से 1100 रुपए वार्षिक सहयोग रूप में लिए जाने, संघ के किसी भी सदस्य की आपात स्थिति में सहायता करने, हर माह के अंतिम रविवार को व्यापार मंडल सभागार में संघ की बैठक करने सहित अन्य मुख्य मुद्दों पर निर्णय लिए गए। बैठक में पंकज डाकलिया, सुरेंद्र सुराणा, सौरभ बोथरा, सत्यनारायण पारीक, देवेंद्र कुमार, मुकेश, बाबूलाल जाखड़, रणवीर, नरेंद्र गोयल सहित संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment