एक शाम श्रीडिग्गी वाले बाबा के नाम कार्यक्रम कल
पीलीबंगा| कस्बे के सिद्धपीठ श्री डिग्गी वाले हनुमान बाबा मंदिर में 7वें जागरण महोत्सव के तहत एक शाम श्री डिग्गी वाले बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। कमेटी प्रवक्ता सुरेश रोहतकिया के अनुसार इस जागरण में हरमिंद्र सिंह रोमी खलीलाबाद व परविंद्र पलक फतेहाबाद हरियाणा रातभर बाबा का गुणगान करेंगे। महोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण की पंजाब के कलाकारों द्वारा भव्य सजावट की जा रही है। महोत्सव के दौरान बाबा को छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, सवामणी, 80 फीट ऊंचा बाबा का दरबार, इत्र वर्षा आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
Post a Comment