राजकीय विद्यालय का निःशुल्क पट्टा जारी करने पर फंडा का आभार जताया
पीलीबंगा। राजकीय उमा विद्यालय पीलीबंगा के स्टाफ द्वारा विद्यालय का पट्टा बनाए जाने पर चेयरमैन राजकुमार फंडा का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया एवं आभार प्रकट किया गया। । विद्यालय वार्ड 10 में स्थापित है और 21.6 बीघा भूमि का नगरपालिका चेयरमैन फंडा ने निःशुल्क पट्टा जारी कर वर्षों से लम्बित मामले का आज निस्तारण किया। पीलीबंगा शिक्षण समिति के अध्यक्ष जगजीत फंडा का आभार जताया। अधिशाषी सिंह, उमेश सोनी, विनोद रिणवा, प्यारेलाल मावर, धानक समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं तमाम व्यापारियों ने विद्यालय का पट्टा जारी करने पर खुशी का इजहार करते हुए नगरपालिका चेयरमेन राजकुमार अधिकारी पूजा शर्मा के हस्ताक्षरित जारी किए गए पट्टे से नगर में खुशी की लहर है। चेयरमैन फंडा ने अपने कार्यकाल में पीलीबंगा शहर के सभी वार्डों का समान रूप से विकास करवाया है। शहर में सफाई व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था से नागरिकगण संतुष्ट हैं। सार्वजनिक पार्को का रख रखाव भी नियमित रूप से करवाया जा रहा है जिससे आमजन स्वस्थ जीवन जी रहा है |
Post a Comment