Header Ads

test

अज्ञात बीमारी से नष्ट हो गया नरमा

पीलीबंगा. चक 20 पीबीएन (भागसर) में अज्ञात बीमारी के चपेट में आने किसानों को सैंकड़ों बीघा भूमि में खड़ा नरमा नष्ट हो गया। किसान गुरदत्तसिंह, परमजीतसिंह, विनोद गोदारा, सतपाल, सुखदेवसिंह, कलवंतसिंह व सुग्रीव गोदारा आदि ने बताया कि नौ माह की कड़ी मेहनत के बाद नरमे की फसल अज्ञात बीमारी से सूखने के चलते नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि नरमे की फसल नष्ट होना ऊपर से फसल के लिए लिया गया ऋण नहीं भरना किसानों के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। बैंकों से लिए गए ऋण की चिंता भी किसानों को सता रही हैं। किसानों ने बताया कि नष्ट हुई फसल को लेकर कृषि विभाग के किसी भी अधिकारी ने किसानों की सुध नहीं ली इससे किसानों में कृषि विभाग के प्रति रोष है। उन्होंने बताया कि नरमे की फसल में किसानों ने 6 माह तक कीटनाशी दवा व खाद आदि को उपयोग में लेकर फसल तैयार की लेकिन तैयार होने के बाद अचानक फसल नष्ट होने से उन्हें पछतावे के अलावा कुछ नहीं क्चा है। किसानों ने प्रभावित क्षेत्र का मौका मुआयना कर प्रधानमंत्री फसली ऋण योजना में उन्हें मुआवजा देने की मांग की ताकि वे आर्थिक रूप से सम्बल हो सकें।


No comments