प्लाट के विवाद काे लेकर मारपीट, दाे जनाें पर केस
पीलीबंगा| प्लॉट के विवाद को लेकर रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में शनिवार को थाने में दो जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कृष्णलाल पुत्र बागराय जाति अरोड़ा निवासी वार्ड 18 पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि बीती 31 अगस्त की शाम करीब 7.45 बजे वह अपने घर पर जा रहा था तभी उसके घर के पास में रहने वाले उसके भाई तिलराज व उसके भाई के पुत्र अंकुश ने उसका रास्ता रोक लिया और थाप मुक्कों से उसके साथ मारपीट की। घटना में कृष्णलाल के सिर व घुटने में चोटें आईं।
Post a Comment