उपसचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान 5 काे
पीलीबंगाद| शिक्षण समिति पीलीबंगा चुनाव के तहत नामांकन प्रपत्र जमा करवाने के पश्चात किसी भी उम्मीदवार द्वारा शनिवार तक नाम वापस नहीं लेने पर उपसचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दारा सिंह हुंदल ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे तक किसी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि उपसचिव पद के लिए बलवंत कुमार व रामकुमार एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार एवं सुरेश कुमार चुनाव मैदान में हैं। गौरतलब है कि शिक्षण समिति के अध्यक्ष पद के लिए विनोद गोयल, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव अमर गर्ग का एक एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के बाद उक्त तीनों को निर्विरोध निर्वाचित किया जा चुका है।
Post a Comment