राज्य सरकार ने वैट 4% घटाया, पेट्रोल व डीजल 2.50 रुपए लीटर तक सस्ता
देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चल रहे बवाल के बीच रविवार को राजस्थान को बड़ी राहत मिली। राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट 4 प्रतिशत घटा दिया। इससे दोनों की ही कीमतें करीब 2.50 रुपए प्रतिलीटर तक कम हो गई।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में अपनी गौरव यात्रा के दौरान रविवार को इसकी घोषणा की। कीमतों में यह कमी कांग्रेस के 10 सितंबर को आयोजित भारत बंद से एक दिन पहले की गई। ऐसे में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई। कांग्रेस ने कहा कि उसके आंदोलन से डरकर भाजपा ने यह कदम उठाया है। भाजपा का कहना है कि सरकार ने जनता की मांग पर विचार किया है, कांग्रेस से डरने जैसा कुछ नहीं है। उल्लेखनीय है कि देशभर में 16 अगस्त से पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना या तो बढ़े या स्थिर रहे, घटे नहीं हैं। हर बढ़ोतरी कीमत का नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है। राज्य सरकार की ओर से वैट में की गई कटौती इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने से मना कर दिया था
Post a Comment