Header Ads

test

2 अलग -अलग केसों में गुमशुदगी दर्ज

पीलीबंगा| ग्राम पंचायत पंडितांवाली में एक 47 वर्षीय महिला के गुम हो जाने की घटना को लेकर थाने में शनिवार को गुमशुदगी दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार गोपाल पुत्र श्योकरण जाति जाट निवासी पंडितांवाली ने रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई हेतराम की पत्नी सिलोचना विगत 31 अगस्त की शाम करीब 7.15 बजे मंदिर जाने का कहकर घर से गई थी जो वापस घर नहीं पहुंची। गांव व रिश्तेदारी में सिलोचना की तलाश की गई परंतु कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि सिलोचना अपने साथ घर में पड़े 20 हजार रुपए तथा तीन तोले सोने के जेवरात भी ले गई है। वहीं बिना बताए घर से कहीं चले जाने की घटना को लेकर शनिवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई है। 
पुलिस के अनुसार हरविंद्र कौर पत्नी मेजर सिंह जाति मेहरासिख निवासी वार्ड 19 पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री रीटा कस्बे में एक बिंदी फैक्ट्री में काम करती है जो बीती 30 अगस्त को शाम करीब 6.30 बजे बिना बताए घर से निकल गई। रिपोर्ट के अनुसार आसपास की रिश्तेदारी में रीटा की काफी तलाश की गई परंतु कहीं भी वह नहीं मिली।

No comments