Header Ads

test

शिक्षण समिति के चुनाव की गतिविधियां शुरू

पीलीबंगा. पीलीबंगा शिक्षण समिति के 5 सितम्बर को प्रस्तावित चुनाव को लेकर व्यापार मंडल कार्यालय में गुरूवार से गतिविधियां प्रारम्भ हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दारासिंह हुंदल व सहायक निर्वाचन अधिकारी रघुनाथसिंह राठौड़ तथा राजविन्द्र सिंह संधरों के अनुसार गुरूवार को उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार, सचिव के लिए अमर गर्ग, उपसचिव के लिए बलवंत कुमार तथा कोषाध्यक्ष के लिए विनोद कुमार व सुरेश कुमार ने अपने नामांकन जमा करवाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रपत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नामांकनों की जांच के बाद शुक्रवार शाम पांच बजे प्रत्याशियों की सूची सूचना पट्ट पर चस्पा की जाएगी। शनिवार को नाम वापिसी के बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी |

No comments