Header Ads

test

अनाधिकृत रूप से रास्ता निकालने का विरोध

पीलीबंगा: तहसील परिसर की चारदीवारी को तोड़कर अनाधिकृत रूप से रास्ता निकालने का विरोध करते हुए वसीका नवीस संघ ने गुरुवार को एसडीएम रामरख मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि तहसील परिसर में आने जाने के लिए दो बड़े रास्ते पहले से है। कुछ लोगों की ओर से अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए दीवार तोड़कर एक और रास्ता अनाधिकृत रूप से निकाला जा रहा है। जिससे वकीलों व वसीका नवीसों के चैंबरों में चोरी होने का भय बना रहेगा। ज्ञापन में बताया गया कि कुछ लोगों की ओर से पूर्व में भी दीवार व उसके ऊपर लगी ग्रिल तोड़कर रास्ता बनाने एवं सौंदर्यकरण को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था।

No comments