Header Ads

test

मुस्लिम समाज के लोगो ने मनाई ईद, एक दूसरे के गले लगकर भाईचारे का संदेश देते हुए मुबारकबाद दी


पीलीबंगा| ईद उल जुहा (बकरीद) पर्व बुधवार को क्षेत्र में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की और अमन चैन की दुआएं मांगीं। इसके बाद बकरों की कुर्बानी दी गई। बुधवार को ईद की प्रमुख नमाज खरलियां रोड पर स्थित ईदगाह में प्रात: 8.30 बजे अदा की गई। वरिष्ठ चिकित्सक व पूर्व पार्षद डा.फतेह मोहम्मद पंवार ने बताया कि हिंदू धर्म में जहां हम कुर्बानी को त्याग से जोड़कर देखते हैं। वहीं मुस्लिम धर्म में कुर्बानी का अर्थ है खुद को खुदा के नाम पर कुर्बान कर देना। पंचायत हांसलिया में स्थित जामा मस्जिद एवं मदीना मस्जिद में भी बुधवार को ईद उल जुहा की नमाज अदा की गई। नमाज मौलाना आस मोहम्मद मेव ने अदा करवाई। इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी, शाहरसूल खान, सुरेंद्र बाबरा गोलूवाला, नियाज मोहम्मद, सिकंदर खान, इकबाल खान, सादिक खान, रूप खान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments