पैदल जा रही महिला को ट्रक चालक ने कुचला, मौत
पीलीबंगा|कस्बे में बुधवार देर शाम को रावतसर रेलवे फाटक के पास ट्रक के नीचे आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। महिला की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जांच अधिकारी एसआई बनवारी लाल ने बताया कि घटना की शिकार महिला रावतसर रेलवे फाटक के पास अकेली पैदल जा रही थी तभी पीलीबंगा से रावतसर की तरफ मोड़ रहे ईंटों से भरे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए महिला को ट्रक के नीचे कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कर लिया है जबकि ट्रक ड्राइवर और खलासी घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।
Post a Comment